उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले में नैनीसैनी हवाई पट्टी अब हवाई सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है। 7 अक्तूबर को हवाई सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से करेंगे। इसी हवाई सेवा के शुभारंभ के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। आज यहां विमान की ट्रायल लैंडिंग की जा रही है।
यहां टर्मिनल भवन में एयरलाइन बुकिंग काउंटर स्थापित कर दिया गया है। पंतनगर, लखनऊ और दिल्ली से एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी भी यहां पहुंच गए हैं। हवाई पट्टी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पूरे हो गए हैं।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से पिथौरागढ़ जिले के नैनी सैनी हवाई अड्डे का उत्तराखण्ड सरकार आधुनिकीकरण कर रही थी। अब यह एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है।
अगर खूबसूरती की बात करें तो यह एयरपोर्ट यात्रा शुरू होते ही देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में सुमार हो जायेगा। तस्वीरों में आप उसका आंकलन आसानी से कर सकते हैं।
यह एयरपोर्ट पिथौरागढ़ शहर से लगभग साढ़े चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंगलवार को उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने एयरपोर्ट पहुंचकर कहा कि पहले चरण में पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए हवाई सेवा प्रस्तावित है। इसके बाद दिल्ली के हिंडन एयरपोर्ट के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी।
')}
देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट नैनी सैनी उड़ान के लिए तैयार, तस्वीरें देखिए
Leave a comment
Leave a comment