दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 घंटे से आवाजाही ठप पड़ी है जिसकी वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगह जगह मलबा सड़कों पर आ जाने के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भी आवाजाही ठप पड़ी है। इस मार्ग पर जजरेट के पास सड़क भारी मलबा आ गया है अभी तक भी मलबा नहीं हटाया गया है जिससे यात्रिओं को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विडियो-‘ना चिट्टी आई तेरी ना रैबार के मा’ साक्षी डोभाल की मधुर आवाज, चक्रचाल…
राष्ट्रीय राजमार्ग यमुनोत्री पुरे मंगलवार को बाधित रहा वहीँ बुधवार सुबह तक भी जेसीबी मलबा हटाने में जुटी रही आज यह मार्ग खुल जाएगा। इस मार्ग पर सडक बंद होने के कारण लोगों को वाया जुड्डो सफ़र करना पड़ रहा है जल्दी यात्रा मार्ग पर आवाजाही शुरू हो जाने की उम्मीद है।
')}