भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश के सामने टेस्ट क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रखा। बांग्लादेश ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के किसी मुकाबले में भारत को नहीं हराया है। दोनों देशों के बीच अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 जीते हैं वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी 258 रन बनाकर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 512 रनों का लक्ष्य रखा। चटगांव में भारत ने पांचवे दिन बांग्लादेश को 324 रन पर ऑल आउट कर मैच 188 रनों से जीत लिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह पर भारत-
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत की राह अब आसान हो चुकी है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 06 विकेट से हरा दिया है। इसका फायदा यह हुआ कि बांग्लादेश को हराकर जहां भारत चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचा वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ भारत दूसरे स्थान पर काबिज हो गया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली सीरीज भी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
पहले टेस्ट में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा वहीं, इंग्लैड के हाथों मिली हार से पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से पहले ही बाहर है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भारत को चुनौती दे सकती है लेकिन उनकी हर एक हार भारत की स्थिति को मजबूत करेगी। भारत को अपना स्थान पक्का करने के लिए बचे हुए पांच में से चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी।