टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है अवनि लखेरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। जयपुर की अवनि ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। अवनि ने नौ राउंड में 52.0, 51.3, 21.6, 20.8, 21.2, 20.9, 21.2, 20.1, 20.5 के साथ कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है।
उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा. यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने कांस्य पदक जीता अवनि इस इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रही थीं। फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अवनि की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा ! कड़ी मेहनत और अच्छी कमाई करने के लिए बधाई- आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ सोना। यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
महज 11 साल में अवनि एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। इस एक्सीडेंट में अवनि स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के चलते पैरालाइज हो गईं थीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में अवनि विश्व रैंकिंग में पांचवे पायदान पर मौजूद हैं।
टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के अब एक गोल्ड, चार रजत और दो कांस्य के साथ कुल सात मैडल हो चुके हैं। बता दें कि देवेंद्र झाझरिया ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता तो योगेश कठुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल जीता है।