आवास विकास कलोनी हल्द्वानी की रहनी वाली नेहा सोलंकी जी टीवी के सुपरहिट धारावाहिक ‘सेठ जी’ में गौरी का किरदार निभा रही हैं। ये सीरियल जीटीवी पर इसी साल शुरू हुआ है और सीरियल के 120 एपिसोड से जादा रिलीज़ हो चुके हैं। प्रतिभा से भरी देवभूमि की नेहा सोलंकी इस धारावाहिक में सेकंड लीड हेरोइन गौरी का के रूप में नजर आ रही हैं। आजकल नेहा मुंबई में सीरियल की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं।
जी टीवी का यह सीरियल काफी चर्चा में है और नेहा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। नेहा चाहती हैं कि उत्तराखंड के सभी लोग उनके सीरियल को जरूर देंखे । बडी मात्रा मे लोग सीरियल को देख रहे हैं। इतने बड़े स्टेज पर काम करना किसी भी कलाकार के लिऐ गर्व की बात है। उन्हें जी टीवी जैसा बड़ा प्लेटफार्म मिला है।
नेहा को बचपन में फिल्म देखने का शोक था। फिल्में देखते-देखते ही उसमें अभिनेत्री बनने का शौक पनपा। इस शौक की खातिर वह मुंबई पहुंची और वहां मशहूर होटल ताज में होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशिप की।
इंटर्नशिप के दौरान ही एड फिल्म करते हुए अरबाज खान प्रोडक्शन की एक एड फिल्म में काम किया। आत्मविश्वास बढ़ा तो फिर किशोर नमित कपूर के मुंबई स्थित एक्टिंग स्कूल से बाकायदा एक्टिंग में प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण के तुरंत बाद ओजी प्रोडक्शन की लो एजुकेशनल फिल्म में नायिका का रोल मिला तो फिर हौसला बढ़ता चला गया। इस फिल्म में हिमानी शिवपुरी जैसी मंझी हुई अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिला तो बहुत कुछ सीखने को मिला। नेहा के पिता सतपाल सिंह सोलंकी बिजनेसमैन हैं। मां गृहिणी हैं।
इसकी अलावा नेहा ने विक्की योगी निर्देशित फिल्म ‘होरर’ में भी काम किया है। नेहा की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती की भी खूब तारीफ हो रही है।
जी टीवी के सीरियल में अब वो गौरी के किरदार में बिलकुल घुलमिल गयी हैं । आपको बता दें कि नेहा लामाचौड़ में आम्रपाली संस्थान से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है।
फिलहाल नेहा अपनी एक्टिंग से खुश हैं। आपको बता दें कि ‘सेठ जी’ सीरियल साम 7 बजे जी टीवी पर परसारित किया जाता है और इसके अगली सुबह 8 बजे भी आप देख सकते हैं। इसके अलावा वीकेंड पर भी इसे 3:30 बजे आप देख सकते हैं। ')}