उत्तराखंड जो जहां से पानी निकलकर देश के बड़े हिस्से में पानी की आपूर्ति करता है। वहां के लोग पानी की एक एक बूँद के मोहताज हो गए हैं। उत्तराखंड के अल्मोडा जिले के इनलो गाँव(सल्ट,अल्मोड़ा) के लोग पानी की समस्या से झूज रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो के अनुसार इस गाँव के लोग गांव से चार किलोमीटर दूर रामगंगा में पानी लाने के लिए आते हैं।
जिसमें बच्चे बूढ़े सभी सुबह साम इसी काम में लगे रहते हैं, जिसके कारण से इन लोगों को आम जन जीवन वेहद प्रभावित हो रहा है। सोशल मीडिया पर RAKESH NATH नाम के युवक ने इस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया से मदद की गुहार लगाईं है। ताकि उनकी बात आसानी से सरकार तक पहुंचाई जा सके क्योंकि गांव वालों का आरोप है कि गांव आये जल संकट के लिए जल संस्थान सल्ट शाखा रामनगर जिम्मेदार है।
पिछले 6 महीने से गांव वालों की पीड़ा को कोई सुनने को तैयार नहीं है। तमाम शिकायतों के बाद कुछ भी मदद नहीं की जा रही है। मुद्दा इसलिए भी ख़ास है क्योंकि हमारे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और सरकार हर कदम पर अपने आप को जनता के साथ कहने की बात करती है।
ऐसे में ये समझ सकते हैं कि यदि यह बात हमारे मुख्य अधिकारीयों तक पहुँच जाती है तो इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। स्थानीय प्रशासन में शिकायतें करने का कोई फायदा नहीं हैं। क्योंकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में लापरवाह है।
इसलिए आप सभी लोगों से भी अनुरोध है की इस खबर को जादा से जादा शेयर करें और इन लोगों के इस संकट में उनकी मदद करें। यदि सरकारी महकमे तक ये वीडियो पहुँच जाए तो मदद की उम्मीद की जा सकती है। विडियो देखकर आप कर आप ग्रामीणों की तकलीफ को खुद समझ सकते हैं-
राकेश नाथ..फेसबुक वाल से-
https://youtu.be/JyHCmzWvfN4 ')}