नैनीताल में वीरभट्टी के पास गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लग गयी। ट्रक में आग लगते ही सलेंडर फटने से हडकंप मच गया। जिसके कारण से पूरा रास्ता जाम हो गया है।
सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से भवाली-वीरभट्टी सड़क पर लोगों की भीड़ और गाड़ियों की लाइन लग गयी।
सुचना के बाद पुलिस ने मौके पर दमकल के साथ पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया यहाँ डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान ट्रक के परखच्चे भी उड़ गए। ट्रक में करीब 250 सलेंडर उड़ गए।
धमाके इतने जोरदार थे कि उनकी आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। यहाँ आग लगने की कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन ट्रक में बैठे चालक परिचालक सुरक्षित हैं। आग लगते ही वो ट्रक से दूर भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें-हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने फिर पकड़ा 12 लाख का मनरेगा घोटाला
इस बीच दूर से लोगों ने तस्वीरें ली और विडियो भी बनाया पिछले दिनो ही ऐसा वाकया बदरीनाथ रोड पर भी हुआ।
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे गोठिया पुल पर ट्रक में अचानक आग लग गयी पुलिस मौके पर सड़क से मालवा हटाने का काम कर रही है मलवे ट्रक का कुछ पता ही नहीं है कि किधर है।
देखिये वीडियो-
')}