एक बार फिर उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि देश के कई शीर्ष और सम्मानित पदों पर उत्तराखंड का बोलबाला आगे ही बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गांव नाकोट के मूल निवासी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।
इस खबर के बाद पुरे उत्तराखंड में ख़ुशी की लहर दौड़ पढ़ी है। अश्विनी लोहानी की शिक्षा कानपूर और अन्य शहरों में पूरी हुई लेकिन वो हमेशा से ही उत्तराखंड स जुड़े रहे हैं अपने गांव होने वाले गणनाथ मंदिर में सतचंडी यज्ञ के लिए वो गांव जरूर आते हैं। वे परम्परा और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इससे पहले भी वो रेलवे मेकेनिकल अधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-वीडियो: पम्मी नवल जी का ये गाना मचा रहा धूम, ‘मेरी मैत्यों की आम डाली’ आपने देखा क्या?
उनके नाम फेयरी क्वीन एक्सप्रेस चलाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड दर्ज है और इतना ही नहीं भारत में इंजीनियरिंग की 4 डिग्री हासिल करने पर उनका नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज है। अश्विनी लोहानी जी एयर इंडिया के सीएमडी पद पर तैनाद थे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल के इस्तीफे के बाद अश्विनी लोहानी को इस पद के लिए नियुक्त किया गया है।
')}