आज के समय में चीन के साथ चल रही गहमा गहमी और गहराती जा रही अब चीन भारत को सबक सिखाने और नीचा दिखने के लिए ऐसा काम कर दिया कि आप अब चाइनीज सामान लेना भूल जायेंगे, खैर हम भारतीय हैं हम फिर भी चीन का सामान खरीदना बंद नहीं करेंगे, कितना बुरा लगता है ना? जब अपने राष्ट्रीय झंडे को पैर के नीचे पड़ा देखते हैं तो? इस बार चाइना ने भारत को सबक सिखाने के लिए ऐसा पैंतरा अपनाया कि हर भारतीय का खून खोल उठेगा।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धारानौला को जाने वाले मार्ग में बावनसीढ़ी के पास एक दूकान पर जूतों की एक ऐसी खेप आई है जूते के डिब्बे में तिरंगे के रेपर लगाया गया है। जिसे लोगों में गुस्सा है। उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बोरा शू कलेक्शन (कूर्मांचल एकेडमी के सामने) में गत दिनों पैकिंग में मेड इन चाइना जूतों की एक खेप आई। जब जूतों का यह डिब्बा खोला गया तो उसमें हर पैकिंग में ऊपर की ओर तिरंगा बना दिखाई दिया।
दोकलम पर भारत के स्टैंड से बौखलाए चीन ने अपमानित करने के नजरिए से चीनी जूतों को भारतीय राष्ट्रध्वज की प्रिंटिंग वाले डिब्बों में पैक कर यहां निर्यात कर दिया है। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर आकर इस प्रतिष्ठान में पहुंचे जूतों की जांच की। इसमें पाया गया कि यह मेड इन चाइना लिखे जूते हैं, जिनमें पैकिंग के दौरान तिरंगा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-मसूरी में पेड से लटकी महिला की आत्महत्या नहीं बल्कि सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या का खुलासा
इधर, एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि यह जूते रूद्रपुर के तमन्ना फुट वियर नामक सप्लायर से आये हैं। अब पुलिस ने रुद्रपुर के फुटवियर सप्लायर से पूछताछ शुरू कर दी है उत्तराखंड के अलावा कई और शहर में भी भेजे गए होंगे। मामले की जांच की शुरू हो गयी है यदि चाइना ने ये हरकत की है तो हमें भी जागरूक होने की जरूरत होगी और चीन को भारतीय बाज़ार से बाहर फेंकना होगा। ')}