उत्तराखंड रोडवेज में पहली बार भारी संख्या में महिला कंडेक्टर सामिल होनी जा रही हैं, उत्तराखंड रोडवेज में इस बार 76 महिला कंडेक्टर का चयन हुआ है। काफी लंबे समय से कंडक्टरों की कमी चल रही थी। निगम ने रिक्त पदों पर संविदा कंडक्टर की भर्ती करवाई। भर्ती का जिम्मा उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद (यूबीटीईआर) को दिया गया था। लिखित परीक्षा का आयोजन पिछले साल 26 नवंबर किया गया।
इसी साल 14 से 17 मार्च तक सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। इसके बाद यूबीटीईआर ने चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 367 अभ्यर्थियों में से 76 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने संविदा भर्ती 424 पदों के लिए कराई थी, इसमें एक हजार अभ्यिर्थयों ने परीक्षा दी थी। लेकिन चयन सिर्फ 367 अभ्यर्थियों का ही हो पाया है बाकि अभ्यिर्थयों में से बाकी का चुनाव होना है।
काफी समय से ये पद खाली चल रहे थे, जिसे भरने के लिए संविदा पर कंडक्टरों की भर्ती करवाई गयी थी। जिनमें से अब निगम को कुल 367 कंडक्टर मिल गये हैं। इसी के साथ इसमें से कुल 76 महिला कंडक्टरों का चयन हुआ है। इन्हें वकायदा ट्रेनिंग के बाद काम शुरू करना होगा, फिलहाल शहरी इलाकों के लिए महिला कंडेक्टर की नियुक्ति हो सकेगी, बताया जा रहा है कि अबतक कंडक्टरों की कमी के कारण बसों का संचालन बाधित हो रहा था। संविदा कंडक्टरों के आने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। ')}