उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आएंगे। यहां पहुँच कर वो केदारबाबा की पूजा अर्चना करेंगे उसके बाद वे केदारघाटी में नई केदारपुरी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के दौरे को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार को इसकी सूचना मिल चुकी है। अलबता यात्रा का टाइम टेबल जल्द ही घोषित किया जाएगा। आपको पता होगा कि मोदी जी इस साल केदारनाथ के कपाट खोलने के दिन भी केदारनाथ के दर्शन करने को पहुंचे थे।
आपको बता दें कि केदारनाथ के कपाट 21 अक्तूबर शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे बंद होंगे। इससे पहले मोदी जी केदार बाबा के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे पर उत्तराखंड के लिए नयी सौगात का ऐलान भी कर सकते हैं। ')}