उत्तरकाशी: पुलिस लाईन ज्ञानसू मैदान में चल रही पुलिस आरक्षी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा (महिला संवर्ग हेतु) अंतिम दिन फिजिकल परीक्षा में 108 महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिनमें से 83 सफल तथा 25 असफल रही। वहीं जिला खेल कार्यालय, मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती(पुरूष) में आज शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में 94 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परीक्षा में 44 सफल तथा 50 असफल रहे। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाये जाने हेतु प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी करायी जा रही है।
उत्तरकाशी : पुलिस आरक्षी फिजिकल परीक्षा के अंतिम दिन 108 में से 83 महिला अभ्यर्थी हुई सफल

Leave a comment
Leave a comment