पिछले 2-3 सालों मैं नैनीताल जिले के हाव भाव बदल गए थे। यहाँ पर कोई भी कानून को हाथ लेने की जिज्ञासा नहीं करता था और न ही कोई अवैध व्यापार कर सकता था क्योंकि वहां पर उस वक्त IAS दीपक रावत जी खुद ही जिले मैं हो रहे कार्यों की समीक्षा लेते थे उन्हें देख अपरादी कांपने लगते हैं उनका अंदाज़ भी ऐसा ही होता है की वो अपरादी को रंगे हाथ पकड़ते हैं सरकारी अस्पताल से लेकर स्कूलों तक इनके नाम का डर रहता है।
जिसके कारण वहां पर ये व्यस्थाएं सुधर चुकी थी। हरिद्वार को एक ऐसे ही डीएम की आवशकता थी लिहाजा करीब कुछ समय पहले उन्हें हरिद्वार तीर्थ नगरी की कमान सौंपी गयी। तीर्थ नगरी की हाल किसी से जुदा नहीं हैं कानून व्यवस्था का तो जैसे मजाक ही बना हुआ था। डीएम दीपक रावत जब से यहाँ के डीएम बने हैं हर दिन उनके हाथ के नीचे एक अफराधी जरूर पकड़ा जाता है। अगर हम उनके किये गए कामों की समीक्षा करना शुरू करें तो वो सायद ख़त्म ही नहीं होंगी ।
उत्तराखंड मैं लोग हर डिस्ट्रिक्ट में ऐसा ही डीएम चाहते हैं अगर डीएम साफ़ सुथरी छवि का हो तो फिर छोटे अधिकारी भी अपना काम इमानदारी से करते हैं।
40 साल के दीपक रावत मूल रूप से मसूरी के रहने वाले हैं उनकी पत्नी विजेता सिंह भी वकील हैं। दोनों की एक बेटी है रावत जी दर्शनशास्त्र मैं रूचि रखते हैं और वो पुराने क्लासिक गीतों के बहुत शोकीन हैं वो खुद भी बहुत सारे गाने गुन गुनाते नज़र आते हैं। वो कई बार गढ़वाली कुमौनी भाषा मैं भी गाने गा चुके हैं।
रावत जी अपनी इमानदारी और कड़क छवि के दम पर पुरे देश मैं एक चेहरा बनकर सामने आये हैं उनके दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर आने वाले अधिकारीयों के लिए एक सीख हैं। हर दिन उनके द्वारा किये गए भंडाफोड़ की विडियो सामने आती रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं।
हरिद्वार के डीएम बनने से पहले दीपक रावत नैनीताल के डीएम थे और उस से पहले दीपक रावत कुमाऊ मंडल विकास निगम के एमडी थे। उन्होंने नुकसान मैं चल रहे निगम को अपने साफ़ छवि के दम पर लाभ पंहुचाया था। 2014 मैं नैनीताल के डीएम बनने के बाद से ही उन्होंने 24 घंटे काम करके नैनीताल को बहुत ही सुरक्षित और भरोशेमंद बनाया था।
यहाँ पर सड़कों से लेकर गलियारों तक बिना किसी भ्रष्टाचार के कार्य संपन होते थे। सरकारी कामकाज मैं कोई भी त्रुटी नहीं होती थी। अब हरिद्वार में भी वो अपना जलवा दिखा रहे हैं। एक तरह से हम कह सकते हैं की रावत जैसे डीएम हर जिले को मिल जायें तो उत्तराखंड की तस्वीर ही बदल जायेगी।
उनका ये विडियो काफी वायरल हुआ है-
https://youtu.be/s4wjxhayUG4 ')}