भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज खेल के दूसरे दिन भारत का पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा है। पंत 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पहले दिन मैच खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन था, शुभमन गिल 31 रन बनाकर जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे। आज दूसरे दिन पंत ने जोरदार बेटिंग का नमूना पेश करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक डाली।
वहीं, दूसरे छोर को संभालते हुए शुभमन गिल ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। लेकिन ऋषभ पंत लंच से ठीक पहले आउट हो गए। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने 96 रनों की साझीदारी निभाई। पंत के आउट होने के बाद गिल का साथ निभाने मैदान में रविंद्र जडेजा आये हैं जो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन है। फिलहाल भारत न्यूजीलैंड से 40 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि सबसे पहले न्यूजीलैंड की बढ़त को खत्म किया जाय और फिर पहली पारी में यहां से कम से कम 100 रनों की बढ़त हासिल की जाय।
बता दें कि पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी 235 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर के खाते में 4 विकेट आए जबकि आकाशदीप ने 1 विकेट लिए।