पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही 419 पटवारी पदों पर भर्ती करने जा रही है। राजस्व विभाग के भर्ती प्रस्ताव को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंहरावत ने मंजूरी दे दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से यह भर्ती की जाएगी। बुधवार को यह फाइल मुख्यमंत्री के पहुंची थी जिसे उनकी और से अनुमति मिल गई है।
काफी समय से प्रदेश में पटवारियों की भर्ती नहीं हुई है। हर बार विवाद के चलते भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही थी, लेकिन अब शासन सीधी भर्ती के जरिए प्रदेश में 419 पटवारियों की नियुक्ति करेगा। ये भर्ती रिक्त पदों पर की जायेगी। इस बार लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक परीक्षा होने का अनुमान भी है राजस्व विभाग की और से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को आबकारी विभाग की तर्ज पर शारीरिक परीक्षा कराने की मांग की गई है। राजस्व सचिव सुशील कुमार का कहना है कि इस बात को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बात की जाएगी कि आयोग शारीरिक परीक्षा भी कराये।