पौड़ी जिले के पट्टी इडवाल्स्यूं गांव केसुंदर निवासी अभिषेक पंवार ने कामयाबी की ऊँची उड़ान भरी है। अभिषेक वायुसेना में फ़्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुए हैं उनकी इस कामयाबी से जिले समेत प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। वर्ष 2018 एयर फोर्स कम्बाइंड एडमीशन टेस्ट में शीर्ष रैंक हासिल करते हुए कामयाबी पायी और फिर डेढ साल प्रशिक्षण के बाद हैदराबाद में अभिषेक की पासिंग आउट परेड हुई।
पौड़ी जिले में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभिषेक ने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा अभिषेक में पहले से ही था। एयर फोर्स कॉलेज हैदराबाद में कड़ी ट्रेनिंग लेकर आखिरकार वह वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर शामिल हुए।
अभिषेक के पिता वीरेंद्र पंवार सीनियर फार्मासिस्ट हैं और माता विजय लक्ष्मी जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत हैं। अभिषेक की इस उपलब्धि पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। साथ ही अभिषेक को सोशल मीडिया पर भी बधाईयां मिल रही हैं।
')}