पौड़ी: पौड़ी के पट्टी खांतस्यूं के श्रीकोट में बारिश की वजह से ढहे घर में दबकर एक गेस्ट टीचर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि श्रीकोट गांव निवासी राहुल थपलियाल (24) पुत्र धनेश चंद्र थपलियाल इंटर कॉलेज सीकू में गेस्ट टीचर के रूप में तैनात थे।
राहुल का पौड़ी में कमरा ले रखा था लेकिन रविवार को छुट्टी थी और वो शनिवार को अपने घर श्रीकोट आ रखे थे। बारिश की वजह से उनका घर टूटने लगा तो वो घर के नीचे गोशाला से मवेशी को बचाने के लिए अन्दर घुस गए। उसी समय पूरी दीवार उनकी ऊपर गिर गयी गाँव के लोगो ने मालवा हटाकर राहुल को बहार निकाला।
सूचना के बावजूद काफी देर तक न तो एंबुलेंस आई और ना ही जिला आपदा प्रबंधन का कोई स्टाफ पहुंचा। फिर निजी वाहन से किसी तरह परिजन राहुल को अस्पताल ले गए 108 की सेवा आधा रस्ते में मिली। जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि 108 की लापरवाही के चलते राहुल की मौत हुई है यदि समय पर उसे अस्पताल पहुँचाया जाता तो उसे बचाया जा सकता था।
')}