अब आप उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में भी मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे। आज सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि श्रीनगर गढ़वाल में प्रस्तावित मैरीन डाइव निर्माण हेतु डीपीआर तैयार किये जाने के लिए निविदायें आमंत्रित कर दी गई हैं। डीपीआर तैयार होते ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। बता दें कि कई समय पहले से श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनाने की तैयारी चल रही है।
अलकनंदा नदी के किनारे मरीन ड्राइव 12 मीटर चौड़ाई वाला होगा, जिसे टू-लेन में बनाया जाएगा। यह चौरास झूला पुल तक नदी में पिलर के ऊपर से गुजरेगा। 7.5 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव श्रद्धालुओ के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। मतलब कि मुंबई की मरीन ड्राइव का मजा अब पहाड़ में लिया जा सकेगा, हालांकि इसके लिए अभी लोगों को काफी इन्तजार करना पड़ सकता है। डीपीआर पर काम चल रहा है उम्मीद है कि तेजी से इसपर कार्य आगे बढ़ेगा, पर्यटन के लिहाज से भविष्य में यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।