सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन और रनअप रहीं अरुणिता कांजीलाल का लेटेस्ट गाना ‘ओ सय्योनी’ (O Saiyyonii) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन ने इससे पहले भी कई हिट गानों को आवाज दे चुके हैं लेकिन इंडिया आइडल का खिताब जितने के बाद लोग उन्हें अलग ही नजरिये से देखते हैं और उनकी फैन फॉलोविंग अब करोड़ों में हो चुकी है।
उनका नया गाना ‘ओ सय्योनी’ हिमेश रेशमिया के चैनल हिमेश रेशमिया मेलोडीज पर रिलीज हुआ है। अब तक इसे 8 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो में अरुणिता ग्रीन कलर के लहंगे में दिख रही हैं वहीं पवनदीप हमेशा की तरह अपने आउटफिट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। दोनों की आवाज में जादू सा है लेकिन फैन्स उनकी जुगलबंदी और नौक-झोंक को भी बहुत पसंद कर रहे हैं।
इंडियन आइडल 12 से ही हिट है पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी-
बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी इंडियन आइडल 12 से ही हिट है। पवनदीप राजन ने विनर ट्रॉफी अपने नाम की है, तो अरुणिता शो की रनअप रहीं थी। शो के विजेताओं को कई फिल्मों और एल्बमों में काम करने का मौका दिया जाता है। आप जानते ही होंगे कि शो में पवनदीप और अरुणिता रोमांटिक मोमेंट खूब देखने को मिले थे। लेकिन सभी लोग यह भी जानते हैं कि यह सब टीआरपी के लिए करवाया जाता है। लेकिन दूसरी बात यह भी है कि इस जोड़ी को लेकर लोगों के मन में खूब क्रेज रहा है। अब शो खत्म हो जाने के बाद भी लोगों के दिल और दिमाग से दोनों का क्रेज बना हुआ है। आगे भी इस जोड़ी के साथ कई गीत देखने को मिलेंगे।