पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से 40 किलोमीटर दूर भारी बारिश से भूस्खलन होने से कई मकान ध्वस्त हो गए हैं एक ही परिवार को तीन लोगों के दबकर मौत हो जाने की खबर है मलवे में और लोग भी दबे हो सकते हैं।
पिथौरागढ़ धारचूला विधान सभा के ग्राम -मदरमा, तहसील-बंगापानी के टिप्ल्या तोक मे भूस्खलन आने से एक घर पूरी तरह दब गया है ।जिनमे तीन लोगो की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी है। शेर सिंह (40) पुत्र राम सिंह और उनकी पत्नी राधा देवी (35) और शेर सिंह की भतीजी सोनू (15) पुत्री भवान सिंह की मौत हो गई। भवान की ही बेटी रेखा (8) गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सडक टूटी होने से राहत कार्य में देरी हो रही है पिछले 24 घंटे में पिथोरागढ़ से कई सम्पर्क मार्ग टूट गए हैं जिसके कारण से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-बेटा ना होने पर पत्नी को लात घूसों से मार डाला
')}