ट्रैफिक नियमों तोड़ने व सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब/धूम्रपान का सेवन करने वाले 142 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही की गई है। दरअसल, पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने व ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में विगत दिवस सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत यातायात निरीक्षक अयूब अली ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 05 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की और वाहनों को सीज कर दिया इसके अलावा धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 142 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।