रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम अपना दूसरा मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेल रही है। केरल के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उत्तराखंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर दी है। उत्तराखंड ने अपने पहली पारी में 337 रन बनाये। जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 117 रनों के ऊपर पांच विकेट खो दिए हैं। उत्तराखंड के बाएं हाथ के लेग स्पिनर मयंक मिश्रा की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।
बता दें कि राजस्थान के लिए यश कोठारी और मनिदर सिंह ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े लेकिन इसके बाद मयंक मिश्रा ने एक बाद एक विकेट निकालकर राजस्थानी खेमे में खलबली मचा दी। खेल समाप्ति होने पर राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन था और वह अभी भी उत्तराखंड से 220 रन पीछे चल रहा है। राजस्थान के दीपक करवासरा 11 रन ओर शुभम शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर खेल रहे हैं। आज मयंक मिश्रा ने 21 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर चार विकेट लिए जबकि एक विकेट कप्तान जय बिस्टा ने चटकाया। अब उत्तराखंड को कल राजस्थान के खिलाफ अच्छी बढ़त लेने की दरकार है ताकि दूसरी पारी में राजस्थान पर दबाव बनाया जा सके।