सीनियर महिला वन ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने विदर्भ को आठ विकेट से हरा दिया है। आज खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विदर्भ की टीम 49.3 में 163 रन बनाकर आल आउट हो गई। एक समय विदर्भ का स्कोर एक विकेट खोकर 105 रन था लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और पूरी टीम 163 रन बनाकर ढेर हो गई। उत्तराखंड की और से गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया गया। कप्तान एकता विष्ट ने चार विकेट और तेज गेंदबाज मानसी जोशी ने दो विकेट चटकाए। वहीं अंजलि, पूजा और सारिका ने एक-एक विकेट लिया। विदर्भ की और से वैष्णवी खांडकर और दिशा कसत ने अर्धशतक जमाये।
जीत के लिए 164 रनों का पीछा करनी उतरी टीम उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रीना जिंदल और राघवी बिष्ट ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े लेकिन इसी स्कोर पर रीना जिंदल 09 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद 45 रनों के कुल योग पर राघवी भी 30 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कंचन परिहार(नाबाद 53 रन) और पूनम राउत (नाबाद 66 रन) ने पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया और दोनों ने मिलकर 120 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए उत्तराखंड को 08 विकेट से जीत दिला दी। बता दें कि उत्तराखंड ग्रुप डी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उत्तराखंड ने पहले स्थान पर काबिज विदर्भ को हराकर अपनी स्थिति को पहले नम्बर पर ले जाने के लिए तैयार कर लिया है अब उत्तराखंड को नोकऑउट में पहुँचने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबले अच्छे रन औसत से जीतने होंगे।