मुजफ्फरनगर (जीएन): पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 23 लोगं की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है। उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए है।
राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। घायलों को निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया है। इनमें कई की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्यां में इजाफा हो सकता हैं वहीं अभी तक घटना में कितने लोग घायल हैं इस बात का अनुमान लगाना भी मुस्किल हैं जैसे जैसे रेस्क्यू आगे बढ़ेगा इस बारे में पूरी जानकारी जुटी जा सकेगी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक 80 यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। अचानक ही इस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उत्तर गए और बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना शाम 5 बजकर 46 मिनट के करीब घटी है। हालांकि रेलवे की ओर से हादसे की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं बताया। रेलवे का हेल्पलाइन नंबर – 9760534054 है। इसके अलावा टोल नंबर 5101 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसपर हरिद्वार के यात्रियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। ')}