इण्डियन ओपन सुपर बैडमिंटन सीरीज के फाइनल मे पी वी सिन्धु ने स्पेन की कैरोलिना मरीन को सीधे सेटों पर हराकर मात दी। मुकाबला कांटे का था लेकिन सिंधू के इरादे मजबूत थे उनके साथ खेलने का पूर्व अनुभव भी उनके काम आया।
47 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन को करारी हार मिली। विश्व नंबर 3 सिंधू ने 21-19, 21-16 से मैच अपने नाम किया।
पहले सेट में लगातार 2 अंक की बढ़त बनाने वाली सिंधू एक वक्त 17-17 की बराबरी पर आ गईं थी। इसके बाद सेट 19-19 की बराबरी पर पहुंचा। सिंधू ने लगातार 2 अंक बनाकर पहला सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में सिंधू ने 4-0 की बढ़त बनाई। मरीन ने वापसी की, मगर बढ़त नहीं बना पाई। सिंधू ने दूसरे सेट के हाफ तक 11-7की बढ़त बनाई। इसके बाद मरीन के हाथों से सेट औऱ मैच दोनों ही फिसल गए और सिंधू को 21-16 से जीत मिली। सिंधू ने इंडियन बैडिमिंटन लीग में मरीन के खिलाफ खेलने का पूरा अनुभव उठाया और उन्हें पूरे गेम में पीछे रखा।
सिंधू को जीत पर 24,375 डॉलर करीब 17 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली।
रियो ओलम्पिक के फाइनल मे पीवी सिंधू मरीन के हाथों हार गई थी। पीवी सिंधू इस जीत को अपनी हार का बदला मानती है ओर वो बेहद खुश हैं मरीन दुनिया की नम्बर 1 खिलाड़ी हैं जब्कि सिंधू नम्बर तीन पर हैं । बैडमिंटन जगत मे दोनो को चिर प्रतिद्वंद्धी माना जाता है।
')}
Contents
इण्डियन ओपन सुपर बैडमिंटन सीरीज के फाइनल मे पी वी सिन्धु ने स्पेन की कैरोलिना मरीन को सीधे सेटों पर हराकर मात दी। मुकाबला कांटे का था लेकिन सिंधू के इरादे मजबूत थे उनके साथ खेलने का पूर्व अनुभव भी उनके काम आया।47 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन को करारी हार मिली। विश्व नंबर 3 सिंधू ने 21-19, 21-16 से मैच अपने नाम किया।पहले सेट में लगातार 2 अंक की बढ़त बनाने वाली सिंधू एक वक्त 17-17 की बराबरी पर आ गईं थी। इसके बाद सेट 19-19 की बराबरी पर पहुंचा। सिंधू ने लगातार 2 अंक बनाकर पहला सेट अपने नाम किया।दूसरे सेट में सिंधू ने 4-0 की बढ़त बनाई। मरीन ने वापसी की, मगर बढ़त नहीं बना पाई। सिंधू ने दूसरे सेट के हाफ तक 11-7की बढ़त बनाई। इसके बाद मरीन के हाथों से सेट औऱ मैच दोनों ही फिसल गए और सिंधू को 21-16 से जीत मिली। सिंधू ने इंडियन बैडिमिंटन लीग में मरीन के खिलाफ खेलने का पूरा अनुभव उठाया और उन्हें पूरे गेम में पीछे रखा।सिंधू को जीत पर 24,375 डॉलर करीब 17 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली।रियो ओलम्पिक के फाइनल मे पीवी सिंधू मरीन के हाथों हार गई थी। पीवी सिंधू इस जीत को अपनी हार का बदला मानती है ओर वो बेहद खुश हैं मरीन दुनिया की नम्बर 1 खिलाड़ी हैं जब्कि सिंधू नम्बर तीन पर हैं । बैडमिंटन जगत मे दोनो को चिर प्रतिद्वंद्धी माना जाता है।