केरल में चल रही रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तराखंड की टीम ने सर्विसेज को 09 विकेट से हरा दिया है। उत्तराखंड को इस मुकाबले को जीतने के लिये 133 रनों की जरूरत थीउ जिसे उत्तराखंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। उत्तराखंड के कप्तान जय बिस्टा ने 87 गेंदों में 13 चौके की मदद से नाबाद 87 व कुनाल चंदेला ने 47 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। एकमात्र आउट हुए बल्लेबाज कमल कन्याल ने 37 गेंदों में 2 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली।
बता दें कि उत्तराखंड क्रिकेट टीम का 2018 में अच्छा प्रदशर्न किया था लेकिन उसके बाद 2019 से टीम का प्रदर्शन अच्छा नही रहा और रणजी ट्रॉफी पिछले 10 मुकाबलों में टीम को जीत नहीं मिली थी। इस जीत से उत्तराखंड ने एक फिर वापसी कर ली है। उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदशर्न करेगी।
मैच स्टेटस-
-सर्विसेज पहली पारी-176, देवेंद्र लोहचब 76 रन, दीपक धपोला चार विकेट
-उत्तराखंड पहली पारी-248 रन, कमल कन्याल 82 रन, दिक्षांशु नेगी 68 रन,
-सर्विसेज दूसरी पारी-204 रन, एचआर सेठी 56 रन, अंशुल गुप्ता 41 रन, दिक्षांशु नेगी तीन विकेट
-उत्तराखंड दूसरी पारी 136-1, की बिस्टा 87 रन, कुणाल चंदेला 25 रन