रणजी ट्रॉफी के नॉकऑउट मुकाबलों ने लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान जय बिस्टा को सौंपी गई है। हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को उप कप्तान बनाया गया है। उत्तराखंड की टीम ने जनवरी में हुए रजनी ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदशर्न करते हुए अपने ग्रुप में टॉप किया था और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। बीसीसीआई ने नॉकऑउट मुकाबले आईपीएल के बाद कराने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी स्कॉट में जय बिस्टा (कप्तान), दीक्षांशु नेगी (उप कप्तान), कमल सिंह कन्याल, कुणाल चंदेला, मयंक मिश्रा, निखिल कोहली, अखिल सिंह रावत (विकेट कीपर), शिवम खुराना(विकेट कीपर), हिमांशु बिष्ट, रोबिन बिष्ट, तनुष गुसाईं, स्वप्निल सिंह, दीपक धपोला, अग्रिम तिवारी, आकाश मधवाल को शामिल किया गया है।
बता दें कि रणजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 06 जून से बेंगलुरु में शुरू हो रहे हैं। उत्तराखंड को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई के साथ खेलना है। मुंबई की टीम कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मैदान में उतरेगी, टीम में सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे जैसे मजबूत खिलाडी मुंबई का पलड़ा भारी करेंगे लेकिन जय बिस्टा की कप्तानी में उत्तराखंड की टीम भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई नॉकऑउट शेड्यूल-
क्वार्टर फाइनल – जून 6-10
सेमी-फाइनल मैच – जून 14-18
फाइनलl – जून 22 – 26
पहला क्वार्टर फाइनल – बंगाल vs झारखण्ड
दूसरा क्वार्टर फाइनल – मुंबई vs उत्तराखंड
तीसरा क्वार्टर फाइनल– कर्नाटका vs उत्तर प्रदेश
चौथा क्वार्टर फाइनल– पंजाब vs मध्य प्रदेश