देहरादून बंजारावाला घर में सांप घुसने की सुचना पर रवि जोशी टीम पहुंची। बंजारावाला अरविंद के घर में कोबरा सांप को इस टीम ने रेश्क्यु कर तत्काल पकड़ लिया, जिसके बाद अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अरविन्द और क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी ने जान पर खेलकर एक से एक जहरीले सांपों को पकड़ा है। अगर यकीन मानों तो उनके लिए जैसे यह साधारण सी बात है। बीते एक साल मे बड़े-बड़े अजगर सांपो को पकड़ा गया है। वो सिर्फ लोगों की जान नहीं बचाते बल्कि वो बेजुबान साँपों, परिंदों ओर जानवरों की भी जान बचाते हैं।
शिवालिक पहाड़ियों से गिरा है खुबसूरत देहरादून शहर यहाँ की ये जगहें दिल को छू जाती हैं
वे कई सालों से इस सांपो से लोगों की जान बचा रहे हैं, रवि जोशी की अपने कार्यो के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे 2016 में विभाग की ओर से अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें और भी कई अवार्ड मिले हैं। देहरादून में रवि जोशी और उनकी टीम के कामों से हर कोई परिचित है दरअसल ये टीम अभी तक 1200 सांपों को पकड़ने में कामयाब है।
वहीं उन्होंने दूसरी ओर मोहबेवाला में भी उन्होंने एक गिरगिट जैसे खतरनाक जानवर को भी पकड़ा जिसका नाम विश्वकर्मा बताया जाता है और यह कहा जाता है अगर इस कि पूछ भी लग जाए तो उसका का इलाज भी नहीं होता यह बड़ा खतरनाक जानवर गिना जाता है।
इस पूरे मामले पर टीम लीडर रवि जोशी बताया है कि अब तक वह औऱ उनकी टीम लगभग 1200 सौ सांप पकड़ चुकी है और आये दिन उनको और उनकी टीम को जब जब सूचना मिलती है वह निडर होकर मौके पर पहुंच जाते है। उनके टीम में नितिन छेत्री,संदीप गुरूंग और अन्य शामिल हैं। ')}