विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की घर वापसी का दौर जारी है। सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड आने के लिए अब तक कुल 2,25,695 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। 17 मई तक कुल 1,04,461 लोग उत्तराखंड अपने घर पहुँच चुके हैं। इसमें अल्मोड़ा के सबसे अधिक प्रवासी 20,684 शामिल हैं। पौड़ी के 17,782 और टिहरी के 15,750 घर लौटे हैं। इसके अलावा 22,528 लोगों को उत्तराखंड से अन्य राज्यों के लिए भेजा गया है।
आगामी तीन दिनों की कार्ययोजना-
- 19 मई तक उत्तरप्रदेश से 4100 लोगों को लाने के लिए पास निर्गत किए गए।
- गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, गोवा, त्रिन्वेन्द्रम, चेन्नई से लोगों को रेल से लाया जायेगा।
- उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड 56,258 लाने के लिए रेल चलेंगी।
- 18 मई को गोवा से स्पेशल ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी, सूरत से स्पेशल ट्रैन लालकुआं पहुंचेगी।
- कारगिल से 43 लोगों को उत्तराखंड लाया जायेगा।
- बैंगलोर से स्पेशल ट्रैन 19 मई को प्रस्थान करेगी।
- देहरादून से उत्तर-पूर्व राज्यों के लिए ट्रेने प्रस्थान करेंगी।
- पुणे से लालकुआं के लिए अगले एक-दो दिन में ट्रैन चलेगी।
- छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड और उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ रेल भेजनी की तैयारी गतिमान।
- बिहार के मजदूरों को ले जाने के लिए विशेष ट्रेने चलेंगी।
- जो भी लोग अपने वाहन से आना चाहते हैं उन्हें इ-पास जारी किये जा रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले 93 पहुंचे-
उत्तराखंड में आज कोरोना का एक मामला सामने आया है, इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 93 हो गए है। आज कुल 456 रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव और 455 नेगेटिव प्राप्त हुई। 1087 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
