भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है। पंत ने तूफानी अंदाज में 26 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया। रिचर्ड ग्लीसन ने पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत की विकेट लेकर भारत के टॉप आर्डर को ध्वस्त ही कर दिया।
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने 5 इनिंग्स में महज 58 रन बना सके थे लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में शतक और फिफ्टी जड़कर आत्मविश्वास वापस जगाया था। इस बार उन्होंने टी-20 क्रिकेट में वापसी की है लेकिन उनकी भूमिका पहली बार टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में हुई।
बता दें कि आज के मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। भारत ने 49 रनों के योग पर रोहित शर्मा का विकेट खोया। उन्हें रिचर्ड ग्लीसन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली को रिचर्ड ग्लीसन ने डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अलगी ही गेंद पर सेट हो चुके ऋषभ पंत भी बटलर को कैच दे बैठे। पंत ने 15 गेंद खेलकर 26 रनों का योगदान दिया। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 09 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग XI- भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।