भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंग्लैंड दौरा बहुत अच्छा गुजर रहा है जी हाँ भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार और हैरतअंगेज विकेटकीपिंग से सबका दिल जीत लिया है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के अलावा भारतीय विकेट किपर ऋषभ पंत का भी जलवा देखने को मिला है।
ऋषभ पंत ने आज लाजवाब कीपिंग करते हुए टीम को विकेट दिलाने में एहम योगदान दिया। उन्होंने स्पिडरमैन के अंदाज में उछल-उछल कर इंग्लिश बल्लेबाजों के कैच लपके उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार छलांग लगाकर एक हाथ से ही कैच पकड़ा। उन्होंने जो रूट और बेन स्टॉक को आउट करने के लिए छलांग लगाकर एक-एक हाथ से कैच पकड़ीं।
A dream start for India.
Scorecard/clips: https://t.co/CqRVzsJNwk
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/2Kp8YLEZLW
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2022
ऋषभ पंत द्वारा लपके गए दोनों कैच लपके लाजवाब रहे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। चारों तरफ उनकी जय जयकार हो रही है। आज केनिंग्टन ओवल के मैदान में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब नचाया। बॉल इतनी स्विंग हो रही थी कि विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उनकी विकेट कीपिंग लाजवाब रही।
बता दें पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को मैदान में टिकने का मौका ही नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह (19/6) के करियर बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने तीन विकेट झटके वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाया।
भारत की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था। तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए थे।