उत्तराखंड के ऋषभ पंत आईपीएल 11 में धमाल मचा रहे हैं, हर कोई उनकी परियों को देखकर दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर है। उनके अजीबोगरीब शॉट देख उनके एक अलग ही बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। ऋषभ ने आज फिर से धमाकेदार पारी खेलकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लिये हैं। आज आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ ने मात्र 34 गेंद में 61 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली। जिसमे उन्होंने 5 चोके और 4 छक्के लगाए।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में चल रहे मैदान में चल रहे मैच में दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए, अब तक ऋषभ ने 12 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 582 रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीजन में 500 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी हैं। जबकि अब उनके सिर फिर से ऑरेंज कैप भी सज चुकी है।
आज खेले गए मैच में के.एल.राहुल ने ओरेंज केप को अपने नाम किया था, लेकिन ऋषभ ने शानदार अर्धशतक ठोककर ओरेंज केप को फिर अपने नाम किया है। ऋषभ की पारी देख दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ़ की है, पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर बता दिया कि भारतीय टीम के भविष्य हैं।
बता दें कि ऋषभ आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं । पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोककर सबका दिल जीत लिया था, उन्होंने ये कारनामा 20 साल और 218 दिन में किया है। जबकि रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है। जिन्होंने 19 साल में 253 दिन की उम्र में 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक जमाया था।
आपको बता दें कि आईपीएल में 582 रन और 31 छक्के लगाने वाले पंत आईपीएल के सबसे युवा बल्लेबाज़ भी हैं। वहीं वह आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं। इसमें वे मनीष पांडे के बाद आते हैं खास बात ये है ये दोनों रिकॉर्ड उत्तराखंड के नोजवानों के नाम है। ')}