भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 2-0 की बढ़त लेकर अपने नाम कर दिया है। भारत ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 121 रन पर आउट हो गई। आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे और दोनों ने तेज तर्रार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ पांच ओवर में 49 रन जोड़े। दोनों की धुरंधर जोड़ी को मैदान में ओपनिंग करते देख फैन्स काफी खुश नज़र आए। वहीं विपक्षी खेमे में खौफ दिखाई दिया।
लंबे वक्त से कई पूर्व क्रिकेटर और फैन्स मांग कर रहे थे कि ऋषभ पंत से ओपनिंग करवानी चाहिए ताकि टीम इंडिया को शुरुआत से ही ताबड़तोड़ शुरुआत मिल सके। आज वही हुआ भारत को एक ताबड़तोड़ शुरुआत मिली ऋषभ पंत ने 26 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 15 बॉल खर्च की इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने मोईन अली की गेंद पर एक ऐसा चौका भी लगाया जिसे देख मोईन अली भी दंग रह गए। वहीं, टीवी पर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटरों ने ऋषभ के इस शॉट का खूब लुफ्त उठाया। दरअसल, ऋषभ पंत ने पारी के छठे ओवर में मोईन अली के गेंद पर छक्का लगाया फिर एक ऐसा शॉट लगाया जिसे लेकर एक बार फिर ऋषभ पंत चर्चा में हैं। उन्होंने स्टाइलिश चाबुक अंदाज में मिडिल और लेग की गेंद को स्क्वायर लेग के बीच से चार रनों के लिए भेज दिया।
उनके इस अंदाज को देखर कमेंटेटर काफी खुश नजर आये और उनके इस शॉट की जमकर सराहना की। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस शॉट के बारे में चर्चा होने लगी। दरअसल, फैंस को इस शॉट का नया नाम नहीं मिल रहा है कई लोग इसे छोटा हेलीकाप्टर तो कई लोग इसे लपेटा शॉट की संज्ञा भी दे रहे हैं लेकिन किसी को एक नाम नहीं मिल पा रहा है देखिये सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं फैंस-
Classic #RishabhPant ❤
What's the name of this shot ?🤔
Tbh Rishab is the real pocket dynamo. ✌#INDvsENG pic.twitter.com/FNy3f4BxQe
— Kl Rahul's Cover Drive (@KlCoverdrive) July 9, 2022
A 𝐇𝐞𝐥𝐢𝐜𝐨𝐩𝐭𝐞𝐫 whip 🤔
How would you describe that shot from @RishabhPant17? 🏏#ENGvIND #SirfSonyPeDikhega
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 9, 2022
Chota Helicopter shot 😉🔥❤️
— Akash Paul (@mr__akash__21) July 9, 2022
Mini Helicopter..?
— Roheet (@iam_roheet) July 9, 2022