ICC Test Rankings को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपडेट किया है। ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम का बोलबाला देखने को मिला है। भारत ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंड परफॉर्मेंस में टॉप का प्रदशर्न किया है। आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में नजर डालें तो इसमें सिर्फ एक विकेटकीपर है और ये विकेटकीपर कोई और नहीं, बल्कि रिषभ पंत हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले टेस्ट में 96 रन की बड़ी पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है। वे टॉप-10 में पहुंच गए हैं। बता दें कि वे पहले भी टॉप टेन में पहुँच चुके हैं। हालांकि इस समय वे टेस्ट क्रिकेट में दसवें नंबर के बल्लेबाज हैं, दुनिया के नंबर वन विकेटकीपर हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में रैंकिंग में कोई और विकेटकीपर उनसे आगे नहीं है। रिषभ पंत का हाल का टेस्ट परफॉर्मेंस शानदार रहा है। टेस्ट रैंकिंग में उनके बाद दूसरा विकेटकीपर 18वें नंबर पर है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 18वें नंबर के बल्लेबाज हैं, जो अपने देश के लिए विकेटकीपिंग करते हैं।

बल्लेबाजों की बात करें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर रिषभ पंत हैं। वहीं, गेंदबाजी में टॉप 10 में स्पिनर आर अश्विन के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन तीसरे पायदान पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर वन टीम है और इसके पीछे का कारण ये है कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Jadeja reaches the summit 👑
Kohli, Pant move up ⬆️
Some big movements in the latest update to the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player rankings 📈
Details 👉 https://t.co/BjiD5Avxhk pic.twitter.com/U4dfnrmLmE
— ICC (@ICC) March 9, 2022


