देवभूमि उत्तराखंड के लाल ने एक बार फिर पहाड़ का नाम रौशन किया है। ऋषभ पंत धीरे धीरे विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी बनने की राह पर निकल पड़े हैं। भारतीय क्रिकेट के इस सितारे को अब टी20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत यह जिम्मेदारी सौंपी है। कहीं ना कहीं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की पुरानी भविष्यवाणी भी सच होती दिखी है।
सिर्फ 24 साल की उम्र में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होना देवभूमि उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है, बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की में रहते हैं। टीम में विकेटकीपर का रोल हमेशा अहम होता है और ऋषभ पंत खुद इन मामलों में काफी एक्टिव रहते हैं, जिनकी गवाही स्टम्प माइक से आ रही उनकी आवाज़ दे रही होती है। पिछले एक साल में ऋषभ पंत टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, ऐसे में उनका प्रमोशन लगातार होता जा रहा है।
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया था और इस सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहेंगे। पिछले सीजन उन्होंने अपनी कप्तानी में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, वह अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सके थे। पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए। बता दें कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश है। ऋषभ पंत भी कप्तानी की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।