आईपीएल सीजन 11 चेनई सुपर किंग्स ने जीत ली। जीत की ट्रोफी के साथ मौका था कई अवार्ड की घोषणा का। जिसमे इस साल एक युवा खिलाड़ी का दबदबा रहा, अवार्ड सेरेमनी में सभी अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी वो थे जो काफी अनुभवी कहे जाते हैं, उनके बीच में सिर्फ एक युवा ऐसा था जिसने पुरे टूर्नामेंट में सबका दिल जीता था। वो खिलाड़ी था उत्तराखंड का होनहार बेटा उभरता सितारा ऋषभ पन्त।
ऋषभ पंत इस सीजन के दो-दो अवार्ड उठा ले गए, उन्हें सीजन के बेस्ट उभरते हुए खिलाड़ी यानी (Emerging player of the season) का अवार्ड और स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द सीजन (Stylish Player of the Season) का अवार्ड भी मिला। इतना ही नहीं जब वो ट्रेंट बोल्ड का बेस्ट केच्स अवार्ड ऑफ़ सीजन का पुरूस्कार ग्रहण करने पहुंचे तो उनके चेहरे पर उस वक्त भी मुस्कान नजर आ रही थी, क्योंकि वीवो आईपीएल 2018 में वो एकमात्र युवा खिलाडी रहा जिसे अवार्ड सेरेमनी में तीन बार अवार्ड ग्रहण के लिए बुलाया गया। प्रत्येक अवार्ड की प्राइज मनी ट्रोफी के साथ 10 लाख रूपये की थी।
इस साल सबसे जादा छक्के लगाने वाला अवार्ड इसमें सामिल नहीं था नहीं तो वो भी ऋषभ पंत के नाम जाता ऋषभ ने पुरे टूर्नामेंट में सबसे जादा 37 छक्के लगाये। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 684 रन बनाए स्ट्राइक रेट में भी तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे इस तरह से कहा जाए तो वो कई अवार्ड पाने के बिलकुल नजदीक थे। सायेद अगर दिल्ली की टीम एक कदम भी आगे बढ़ी होती तो सायेद ऑरेंज कैप भी इसी खिलाडी के हाथ लगने आसार लग रहे थे। ऑरेंज कैप 735 रन बनाने वाले किम विल्मिसियन को मिला उन्होंने ऋषभ से 3 मैच जादा खेले।
पुरूस्कार ग्रहण करने के बाद ऋषभ काफी खुश नजर आये उन्होंने कहा ‘मैंने पूरे टूर्नामेंट का आनंद लिया। लेकिन हालांकि टीम के लिए यह अच्छा नहीं रहा। जब आप बहुत सारे मैच खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है और यह मुझे और टीम की मदद करता है। पिछले साल मैं कई छक्के मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस सीजन में मैंने अपनी सहजता को खत्म करने से रोक दिया है। ')}