ऋषिकेश- बीती 4 मई को नीलकंठ मार्ग स्तिथ कालीकुंड झरने के पास खाई में मिले महिला के शव की हत्या का खुलासा करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दो युवको को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी छात्र उत्तर प्रदेश के थाना अकबर पुर के जिला अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं, ओर महिला को मारने के लिए ऋषिकेश को चुना था।
पुलिस कप्तान जगत राम जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 वर्षिय मृतका आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह निवासी थाना अकबर पुर, जिला अम्बेडकर नगर की रहने वाली थी उसका पति दिनेश सिंह अम्बेडकर नगर में ही इलेक्ट्रिकल का काम करता है , मृतका आशा भी एक चाय की दुकान चलाती थी उसी दौरान अंकेश यादव और अजीत पाल मृतका के सम्पर्क में आए, ओर मृतका आशा का अंकेश यादव के साथ लगभग दो वर्ष तक प्रेम प्रसंग चलता रहा, इस दौरान मृतका ने अपनी जमीन बेच कर 4 लाख रुपए अंकेश यादव को दे दिए, जब मृतका ने अंकेश से अपने पैसे वापिस मांगे, तो अंकेश यादव ने अपने मित्र अजीत पाल के साथ मिलकर आशा की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि 1 मई को अंकेश यादव, आशा और अजीत पाल हरिद्वार पहुचे , 2 मई को तीनो ऋषिकेश घूमने आए और ऋषिकेश से किराये पर ली गई स्कूटी से नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए गए और मंदिर से लौटते समय काली कुंड झरने के पास अंकेश यादव ने आशा के सिर में गोली मार दी ओर शव को खाई में फेंक दिया, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की, ओर स्वर्गाश्रम से किराए पर ली गई स्कूटी व सी सी टी वी फुटेज से उक्त दोनों आरोपियों तक पहुचने में पुलिस को सफलता मिली।
बताते चलें कि दोनों आरोपी अंकेश यादव ओर अजीत पाल गहरे दोस्त हैं, 18 वर्षिय अंकेश जहाँ बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र है वही अजीत पाल अम्बेडकर नगर के डी पी यादव कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में आई टी आई कर रहा था, आर्मी में जाने का सपना संजोय दोनों दोस्त कब अपराधी बन गए समझ भी नहीं पाए, वही अंकेश का कहना है कि मृतका उन्हें पैसे को लेकर काफी परेशान कर रही थी दो बार आत्महत्या का सोचा भी, बाद में आशा को मारने का निश्चय किया ओर घूमने के बहाने ऋषिकेश लाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। ')}