एशिया कप सुपर-4 में अपना दूसरा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टॉस हारते हुए पहले बेटिंग करते हुए टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने के चुक गए, केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
इसके बाद सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा ने मैदान में अच्छी बल्लेबाजी की। रोहति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाया वे 72 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंद खेलते हुए 5 चौके और चार छक्के भी उड़ाए। सूर्यकुमार 34 रन बनाकर आउट हो गए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 15वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत मैदान में खेल रहे हैं।
इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।