रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल अपने अलग और अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा किया गया हर कार्य अलग ही होता है जो कि अन्य लोगों के लिए मिसाल बन जाता है इस बार ऐसा हुआ कि खुद डीएम साहब सफाई अभियान में जुट गए स्वतन्त्रा दिवस से पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अगुवाई में नगर पालिका के वार्ड संख्या 01 व0 02 में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला के सभी अधिकारियों ने अभियान में प्रतिभाग किया तथा आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वार्ड संख्या 01 में बह रहे तुन गेदेरे में लोगो ने अतिक्रमण किया है साथ ही सीवर लाइन के पाइप खुल्ले नाले में छोडे रखे है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व स्वच्छता अधिकारी को पांच दिनों के भीतर जाँचकर कार्यवाही के निर्देश दिये।
साथ ही वार्ड में खुले आम पेयजल नलों के बिखरे होने पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजल लाइनों को अण्डर ग्राउण्ड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की और अभियान की सफलता के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने के लिए जिले में अधिकारियों द्वारा वार्ड न0 01 में रात्रि चैपाल भी लगायी जायेगी। डीएम ने खुद भी सफाई का हिस्सा बनाकर सबका मनोबल बढाया और लगातार 2 घटें तक सफाई अभियान चला जिससे नगर पालिका की शक्ल सूरत बदल गयी।
देखिये ये छोटी सी सॉर्ट फिल्म-एक भिखारी ने बताया पैंसा बड़ा नहीं, देश बड़ा होता है, वीडियो देख जय हिन्द बोलोगे ')}