रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल अपनी एक और पहल के लिए चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ मिलकर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश-परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है।
छात्रों के लिए जिले के तीन स्थानों पर रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी में यह सुविधा रहेगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में परिश्रम करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ ही स्वयं के लिए प्रेरक का कार्य करने को कहा।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रशासन शिक्षा के प्रति अत्याधिक संवेदनशील है। बच्चों के पास अपार संभावनाए हैं। विधायक ने जिले के विद्यालय को अपना मन्दिर बताते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल को बच्चों के लिए रोल मॉडल बताया। कहा कि योग्य व्यक्ति राष्ट्र की धरोहर होती है। उन्होंने बच्चों को इंटरनेट के जरिए भी जानकारी हासिल करने को कहा, जिससे आसानी से विषयवस्तु की समझ हो सके। उन्होंने कहा कि वह पहाड़ के बच्चों के समर्पित हैं।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि एक माह पूर्व ऑनलाइन कोचिंग का ट्रायल किया गया था, जिसे आज साकार रूप में दिया गया है। आनॅलाइन कोचिंग में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 2019 की मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी निशुल्क रूप से कराई जाएगी। पाठयक्रम की अवधि दो वर्ष की होगी। हाईस्कूल में शासकीय विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक और निजी विद्यालय में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोचिंग ले सकते हैं।
ऑनलाइन कोचिंग में विद्यार्थी शिक्षक से लाइव इंटरेक्शन कर सकेंगे। साथ ही अपनी शंकाओं को भी दूर कर सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिस हेतु टेस्ट सीरिज भी दी जाएगी। ')}