उत्तराखंड का नाम देश विदेश में ऊँचा करने वाली फेमस मॉडल अनुकृति गुसाईं जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के लिए दूल्हा कोन है ये जानकार आप हैरान रह जायेंगे, जी हाँ केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के सुपुर्त्र तुषित रावत के सात उनकी मंगनी हो चुकी है।
आपको बता दें कि अनुकृति मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं वियतनाम में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 में वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप में छह में जगह बनाने में कामयाब हुई थीं। खबर के मुताबित मंत्री हरक सिंह रावत के पुत्र तुषित रावत के साथ अनुकृति गुसाईं की शादी तय हुई है।
शादी रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल परिसर में संपन्न होगी। इस खबर पर खुद उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक हिंदी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में मुहर लगाई है। बता दें कि तुषित ने जर्मनी और अमेरिका से उच्च शिक्षा पूरी की है। फिलहाल तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बतौर एमडी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ')}