स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर आज सतपुली बाजार मे केबनेट मन्त्री सतपाल महाराज द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूहात हुई सतपाल महाराज ने खुद जाड़ू लगाकर पसीना बहाया ओर जन जागरण को सफाई के प्रति जागरूक होने को कहा।
उन्होंने वकायदा जनता से प्रतिज्ञा करवाई कि वह सतपुली बाजार को स्वच्छ रखेंगे । सभी लोगों लोगो ने प्रतिज्ञा लेकर इस अभियान की शुरूहात की.
सतपाल महाराज ने जनता दरबार को भी सम्बोधित किया उन्होने कहा कि किसी भी तरह के भष्टाचार को सहा नही जाऐगा ओर जनता की सभी समस्याओं को विधायक घर गांव जाकर समाधान करेंगे।
जनता दरबार मे सबी समस्याओं का हल निकाला जाऐगा। उन्होने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की तस्वीर बदलेगी। हम शासन मे आऐ है आप लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारा काम है ।
')}