पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिन्दुओ की संख्या काफी तादाद मे है जो कि पाकिस्तानी कुल जनसंख्या का 2% है।
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने बिल को अपने मन्जूरी देकर कहा कि यह एक बड़ा कानून है जिससे हिन्दू परिवार अपने रीति रीवाज ,रश्मे ओर समारोहों द्वारा शादियां कर संकेगे अर्थात कोई भी उनके बीच दखल नही कर सकेगा।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी इस विधेयक पर कहा कि यह हिन्दुओं की शादियों के लिऐ ठोस कानून है उन्होने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हमेशा ध्यान रखता है ।
एक पाकिस्तानी हिन्दू उतना ही देशभक्त है जितना कि अन्य बहुसंख्यक इसलिऐ उनके अधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेवारी होती है।
')}