भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित-राहुल-कोहली के के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 241 रनों का टारगेट है। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और कोहली ने 29 गेंदों में 70 रन जड़े।
रोहित शर्मा-लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। केसरिक विलियम्स की गेंद पर हेडेन वॉल्श ने रोहित को आउट किया, ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके, पोलार्ड की गेंद पर होल्डर ने उनका कैच लिया। इसके बाद विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारत को 240 के स्कोर तक पहुंचाया। के. एल. राहुल आखिरी ओवर में आउट हुए।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
')}