बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का ये आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय टीम 185 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के भी 9 रन पर एक विकेट गिर गए थे। मैच के दूसरे दिन पहला सेशन भारत के नाम रहा। दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट दिया। पहली पारी में भारत को 4 रनों की बढ़त मिली।
तीसरे सेशन के साथ-साथ भारत की दूसरी पारी का भी आगाज केएल राहुल हुआ और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए एक बार फिर ओपनिंग करने के लिए उतरे दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड कमाल की बॉलिंग और दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट किया केएल राहुल 13 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए जबकि यशस्वी जायसवाल राहुल की तरह ही बोल्ड हुए।
जायसवाल ने 22 रन बनाये। बोलेंड ने एक बार फिर विराट कोहली को ऑफ़ स्टंप के बाहर आउट किया। विराट कोहली 6 रन के स्कोर पर आउट हुए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत 17 रन और रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले क्रीज पर थे। शुभमन गिल अभी अभी 13 रन बनाकर आउट हुए हैं।