भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज का चौथा मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत का स्कोर विशाल स्कोर की और बढ़ रहा है ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 34.2 ओवर के खेल में 2 विकेट और 200 रन बना लिए हैं भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। रबाडा की गेंद पर उन्होंने रबाडा को ही कैच थमा दिया।
कोहली 75 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, शिखर धवन 107 रन और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है।
शिखर धवन ने इस सीरीज में पहला शतक जमाया। इस मैच की ख़ास बात ये है भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। शनिवार को हो रहे वाले मैच में भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का मौका है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी है, जिसमें टीम ने कभी कोई मैच नहीं हारा। देखना होगा भारत कितना बड़ा स्कोर अफ्रीका के सामने रखता है और भारत के बोलर किस तरह की बोलिंग करते हैं। छह वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीत भारत ने 3-0 की बढ़त ले रखी है अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी। ')}