उत्तराखंड की बेटियां टीवी की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। कई तो ऐसी बेटियां भी जिन्हें हम रोज टीवी पर देखते हैं लेकिन हमें ये पता नहीं होता कि यह उत्तरखंड की बेटी है। अब स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा सिंघानियां को ही ले लीजिये।
दरअसल देशी लुक में खुबसूरत सी यह लड़की देहरादून की रहनी वाली है। इनका नाम शिवांगी जोशी है। जोशी दिखने में काफी खूबसूरत और हंसीन हैं। इनका स्टाइल स्टेटमेंट इतना लाजवाब है कि इनके सामने आज की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फेल हो जाती हैं।
शिवांगी में वो सब गुण हैं मौजूद हैं जो एक बॉलीवुड स्टार में होने चाहिये। नायरा का किरदार निभानी वाली शिवांगी जोशी का जन्म देहरादून में 18 मई 1995 को हुआ शिवांगी इस से पहले बेगुसराय धारावाहिक में पूनम का किरदार निभाकर चर्चा में रह चुकी हैं।
शिवांगी हमेशा फिटनेस को विशेष तबज्जो देती है और घंटों वाह जिम में ही बिताती हैं। कलर्स टीवी के शो बेइंतहा में भी अपना जलवा दिखानी वाली शिवांगी देहरादून में एक फैशन शो में टॉपर रह चुकी हैं। शिवांगी ने ‘ये है आशिकी’ ‘लव बाई चांस’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शो में भी काम किया है।
हाल ही में स्टार प्लस के अवार्ड सेरेमनी में उन्हें और उनके साथी जोड़ीदार कलाकार को बेस्ट टीवी एक्टर्स जोड़ी का अवार्ड मिला है। जिसे उन्होंने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ')}