उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा का जवाब नहीं है। आज कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को कभी न भूलने वाली जीत दिलाई। स्नेह राणा पहले तो अपनी खिफायती गेंदबाजी से अंग्रेजों के पसीने छुड़ाए और फिर आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम गोल्ड मेडल वाले फाइनल मैच में पहुंच गई है।
शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्मृति मंधाना (61) और जेमिमा रोड्रिगेज (44*) की बदौलत 164/5 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में 58 रन बनाते हुए तेज शुरुआत की। डेनियल व्हाइट और सोफिया डंकले तेजतर्रार तरीके से पारी आगे बढ़ा रही थी। दीप्ति शर्मा द्वारा सोफिया को 19 रन पर आऊट कर देने के बाद तान्या भाटिया और स्नेह राणा ने मिलकर कैप्से को 13 रन पर रन आऊट कर दिया।
हालांकि इस दौरान इंग्लैंड की कप्तान नटालिया सीवर ने एक छोर संभाले रखा। डेनियल व्हाइट के 35 और एमी जोन्स के 31 रन पर आऊट हुई। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी कर आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन ही खर्च किये पहली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर एक विकेट भी चटकाया। आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को 11 रनों की दरकार थी लेकिन सोफी के छक्के से भी इंग्लैंड नहीं जीत सकी। जिसके बाद भारतीय खेमे को जश्न मनाने का मौका मिला। स्नेह राणा ने अपने चार ओवर में 28 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिए। भारतीय टीम की शानदार फील्डिंग ने भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को रन आऊट किया जिसमें दो रन आउट करने में स्नेह राणा की भूमिका रही। बता दें कि स्नेह राणा ने पाकिस्तान खिलाफ खेले गए मैच में भी शानदार प्रदशर्न किया था। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
कौन हैं स्नेह राणा-
स्नेह राणा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 फरवरी, 1994 को यहां हुआ था। स्नेह की स्कूली पढ़ाई दून वैली स्कूल से पूरी की है स्नेह स्कूल के समय से ही लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं, बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही करियर के रूप में चुना। वह दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं और साथ ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं वे इंग्लैंड दौरे पर आकर टेस्ट क्रिकेट डेब्यू मैच में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा चुकी हैं। तब उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से इंग्लैंड को खासा परेशान किया था। इंग्लैंड के जीते हुए टेस्ट मैच को ड्रा करवाया था। तभी से स्नेह राणा बतौर ऑलराउंडर लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बनी हुई हैं।