घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहतर रहे हैं। बेहतर संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। जबकि निफ्टी 16950 के पार निकल गया है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स में 1040 अंकों की तेजी रही है और यह 56,817 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 312 अंक मजबूत होकर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है।
बता दें कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 685 अंक की तेजी के साथ 56,462 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 196 अंक उछलकर 16,859 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में मंगलवार को जो जोरदार गिरावट आई उसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया था।