उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि ब्लाक के गडोरा गाँव निवासी लाभ सिंह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के बदोलत सकुशल घर पहुंचा है। पांच माह पूर्व लाभ सिंह सऊदी अरब एक कंपनी के माध्यम से पहुंचा था। एक दो महीने ठीक चलने के बाद उसे धमकाया जाने लगा और बंधक बना दिया गया। जिसके बाद परिजनों से भी उसका संपर्क टूट गया परिजनों ने भी बहुत कोशिश की लेकिन उस से संपर्क नहीं हो पा रहा था।
बीते महीने ही युवक ने फेसबुक के जरिये आपबीती पूर्व प्रधान और हरिद्वार सांसद कार्यालय के प्रभारी राजेश कुंवर के साझा की थी। इसके बाद कुंवर साहब ने जादा देर ना करते हुए पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल को इस बात से अवगत कराया। इसके बाद पोखरियाल जी ने इस बात को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के साथ बात की।
घटना का संज्ञान लेते हुए सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से इस मामले में कार्यवाही की मांग की और वहां मौजूद भारतीय दूतावास को युवक की रिहाई कराने को कहा। विदेश मंत्री इन मामलों में हमेशा विशेष खयाल रखती हैं।
यह भी पढ़िये- चार साल भाई बहिन ने खुद को कमरे में रखा कैद, घरवाला अन्दर ही देते थे खाना पानी
डा. निशंक व विदेश मंत्री के सार्थक प्रयास से एक सप्ताह पूर्व युवक को सऊदी अरब से भारत भेज दिया गया, जो चार दिन पूर्व अपने घर गड़ोरा गांव पहुंच गया है। उसने बताया कि उसे वहां जान से मारने की धमकी और भारत वापस लौटने के नाम पर मोटी धनराशि मांगी जा रही थी। ऐसे में वहां निरंतर जान का खतरा बना था।
इसके अलावा उन्होंने युवक का फ़ोन भी कब्जे में ले रखा था युवक की घर वापसी के बाद परिजन विदेश मंत्री और डॉ निशंक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेने के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब से विदेश मंत्री बनी हैं तब से वो कई भारतीय युवकों को विदेशों से रिहाई दिला चुकी हैं। ')}